बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर नार्को मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, पुलिस अधिकारी ने बताया, “कुछ लोग नार्को मॉड्यूल चला रहे हैं। हमने नाकेबंदी की, वाहनों की तलाशी ली। हमने 10 लोगों को पकड़ा हैं। 7-8 किलो हेरोइन समेत कई हथियार मिले हैं। 22 लाख कैश भी मिला है।”
read more: फेमस बॉलीवुड अभिनेता की मां का निधन, एक्टर ने कहा ‘अनाथ हो गया हूं …
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर नार्को मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “कुछ लोग नार्को मॉड्यूल चला रहे हैं। हमने नाकेबंदी की, वाहनों की तलाशी ली। हमने 10 लोगों को पकड़ा हैं। 7-8 किलो हेरोइन समेत कई हथियार मिले हैं। 22 लाख कैश भी मिला है।” pic.twitter.com/9GnwWNyykL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2021
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, 22 लाख रुपये नकद, 4 वाहन और 9 किलोग्राम हेरोइन (बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये) भी बरामद की है।
read more: प्रेमी के साथ भागी बहन, अगले दिन घर लौटी तो भाई ने दाग दी सीने पर ग…
इस मामले पर बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि ये हथियार और गोला-बारूद वाहनों में गुहाओं के नीचे छिपाए गए थे, हम जांच कर रहे हैं कि वे इसे कैसे ले जा रहे थे, हमारे पास कुछ सुराग हैं जो केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के लोगों की ओर इशारा करते हैं। हमने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
निलंबित वीसीके नेता आधव अर्जुन ने पार्टी छोड़ी
15 mins ago