अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग में दिखी आंशिक हलचल, आंखों की पुतलियों में भी फैलाव हुआ कम | Narayna Hospital Management Issued Medical Bulletin of Former CM Ajit Jogi

अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग में दिखी आंशिक हलचल, आंखों की पुतलियों में भी फैलाव हुआ कम

अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग में दिखी आंशिक हलचल, आंखों की पुतलियों में भी फैलाव हुआ कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 2:22 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार आज दिमाग का EEG टेस्ट किया गया, उनके दिमाग में आंशिक हलचल देखी गई है। वहीं, आंखों की पुतलियों में आज फैलाव कम दिखने को मिला है। साथ ही अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अजीत जोगी के स्वस्थ्य लाभ के प्रार्थना की है।

Read More: वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई के बीच, 31 देशों में फंसे भारतीयों की होगी वापसी

बता दें कि जोगी के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंची है। वहीं, अजीत जोगी के दिमाग में गतिविधि लाने ऑडियोथैरेपी की जा रही है। जोगी को उनका पसंदीदा गाना सुनाया जा रहा है। ईयरफोन के माध्यम से उनका पसंदीदा गाना सुनाया जा रहा है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले प्रदेश में नमक की कमी नहीं, कालाबाजारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दें कि शनिवार सुबह नाश्ता के दौरान अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा ​कि पापा की तबियत बहुत गम्भीर है। ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।

Read More: Watch Video: दोस्त ने नहीं बदली Whatsapp की DP तो, फांसी की एक्टिंग करते फंदे पर लटक गई युवती