नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे | Nandkumar Sai said that the situation of tribal society in the whole country is bad

नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे

नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 11:18 am IST

बिलासपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने कहा है कि पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब है। उन्होने कहा कि नौकरी, शिक्षा और जमीन के नाम पर आज भी जनजातीय समाज सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं। इसके साथ ही नंदकुमार साय ने कहा कि अजीत जोगी फर्जी आदिवासी हैं, सरकार जोगी की विधायकी को शून्य घोषित करे, जोगी का जेल जाना तय है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस नेता पर शारीरिक शोषण और 17 लाख हड़पने का आरोप, शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज

अपने बेवाक बयानों के लिए जाने जाए वाले आदिवासी भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व हो यह जनता का विषय है, जनता और पार्टी तय करे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वे हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, उन्हे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे निभाएगें।

यह भी पढ़ें — दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन के साथ मिलेगा DA और बोनस

 
Flowers