5g टावर की टेस्टिंग के दुष्परिणाम को दिया जा रहा कोरोना वायरस का नाम? जानिए क्या है इन दावों की हकीकत | Name of the corona virus being given to the side effect of testing of 5g tower? Know what is the reality of these claims

5g टावर की टेस्टिंग के दुष्परिणाम को दिया जा रहा कोरोना वायरस का नाम? जानिए क्या है इन दावों की हकीकत

5g टावर की टेस्टिंग के दुष्परिणाम को दिया जा रहा कोरोना वायरस का नाम? जानिए क्या है इन दावों की हकीकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: April 29, 2021 1:27 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।

Read More: राज्यपाल उइके और सीएम भूपेश ने वरिष्ठ पत्रकार एमए जोसफ के निधन पर जताया दुख

ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जिस महामारी को #कोरोना का नाम दिया जा रहा है वह कोरोना नहीं बल्कि 5g टावर की टेस्टिंग के दुष्परिणाम हैं। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस दावों को खारिज किया है।

Read More: इन जिलों में 8 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, बंद रहेंगी सभी दुकानें, यहां ऑड-इवन पद्धति से खुलेंगे मेडिकल स्टोर्स

वायरल मैसेज के दावों की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ट्वीट कर बताया है कि यह दावा #फ़र्ज़ी है। विश्वव्याप्त महामारी #कोविड19 के संदर्भ में ऐसी गलत सूचनाएँ साझा न करें व सही जानकारी हेतु प्रमाणित सूत्रों पर ही विश्वास करें।

Read More: कहां लगे हो चक्कर में कोई नहीं इस जुगाड़ के टक्कर में! कोरोना से बचने के लिए कुकर से भाप ले रहे धमतरी पुलिस के जवान

 
Flowers