धमतरी जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, भाजपा की सूची.. देखिए | Name of 13 candidates of Dhamtari District Panchayat member announced

धमतरी जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, भाजपा की सूची.. देखिए

धमतरी जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, भाजपा की सूची.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 4, 2020 6:35 am IST

धमतरी, छत्तीसगढ़। बीजेपी ने जिले के 13 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देखिए सूची

पढ़ें- महापौर का अलग अंदाज, समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाते नजर आए

 

 

बता दें नामांकन दाखिल करने के लिए छह जनवरी अंतिम तारीख है। जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन के मुताबिक रायपुर जिले में जिला पंचायत के सदस्य के 16 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 100 पद, सरपंच के 416 पद और पंच के 6159 पदों के लिए दो चरणों में अभनपुर और आरंग जनपद में दिनांक 28 जनवरी और तिल्दा तथा धरसींवा जनपद में तीन फरवरी को मतदान होगा। दो जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए 6 पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 43 पद, सरपंच के लिए 115 पद और पंच के लिए 1349 पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। जिले में अभी तक जिला पंचायत सदस्य के 10 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 66 पद, सरपंच के 244 पद और पंच के 2665 पद इस तरह कुल 2985 पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके है।

पढ़ें –दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया मवेशी का शिकार, पंजों क…

इसके लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 15, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 91, सरपंच के लिए 413 और पंच पदों के लिए 3218 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया हैं। जिले में जिला पंचायत सदस्य के 6 पद जनपद पंचायत सदस्य के 34 पद, सरपंच के 172 पद और पंच के 3494 पद के लिए अभी तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। दो जनवरी तक जनपद पंचायत आरंग में जनपद पंचायत सदस्य 25 पदों के विरुद्ध 17 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने 23 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 144 पदों के विरुद्ध 89 पदों के लिए 155 अभ्यर्थियों ने और पंच के 2111 पदों के विरुद्ध 1018 पदों के लिए 1212 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

पढ़ें- विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

बिलासपुर का मेयर कौन ? आज हो जाएगा ऐलान