म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित, बीते दिनों कोरोना वायरस की पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट | Music director Wajid Khan passes away Was suffering from kidney disease Corona virus positive came in the past

म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित, बीते दिनों कोरोना वायरस की पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित, बीते दिनों कोरोना वायरस की पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:50 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:50 pm IST

मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी वाले वाजिद खान का देहांत हो गया है। साजिद- वाजिद भाईयों की जोड़ी ने कई फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिया है। वाजिद किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मशहूर संगीतकार वाजिद खान ने मुंबई में अंतिस सांस ली । किडनी और गले में इन्फेक्शन के बाद उनका इलाज चल रहा था, वे कोरोना संक्रमित भी थे। वहीं खबर ये भी है कि हार्ट अटैक से संगीतकार वाजिद खान मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- लाखों रुपए का गुटखा और तंबाकू जब्त, ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था…

साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में म्यूजिक दिया। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे। उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गानों में उनके म्यूजिक ने खासी लोकप्रियता बटोरी।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0 के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया दिया निर्देश, कंटेनम…

साजिद-वाजिद ने ‘क्या यही प्यार है’, ‘गुनाह’, ‘चोरी चोरी’, ‘द किलर’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘जाने होगा क्या’ और ‘कल किसने देखा है’ जैसी फिल्मों में भी म्यूजिक दिया। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया। इनमें ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘तेरे नाम’, ‘गर्व’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘पार्टनर’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘वांटेड’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘वीर’, ‘दबंग’, ‘नो प्रॉब्लम’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- प्रदेशवासियों के नाम सीएम भूपेश बघेल की पाती, कहा- घर वापसी कर रहे …

साजिद-वाजिद ने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार’, ‘सा रे गा मा पा 2012’, ‘बिग बॉस सीजन चार’ और ‘बिग बॉस छह’ के लिए टाइटल ट्रैक तैयार किया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के चौथे सीजन के थीम म्यूजिक ‘धूम धूम धूम धड़ाका’ को भी तैयार किया था, इसके टाइटल ट्रैक को वाजिद खान ने गाया था।

 
Flowers