मुरैना । जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा गांव की एक महिला की उसके पति ने हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया, पुलिस ने तीन दिन बाद खेत से महिला के शव को अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया, बताया जाता है कि महिला पिछले एक महीने से ज्यादा समय से अपने मायके में ही रह रही थी, महिला के पति को महिला के चरित्र पर संदेह था जिसके कारण पति पत्नी में विवाद भी हो रहे थे।
ये भी पढ़ेंः विधायक राम बाई के पति पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने क…
शादी के बाद से महिला अपने पति के घर न रहकर अपने माता-पिता के यहां रह रही थी…जिसे घर ले जाने वाले बहाने मायके से ले गया और रास्ते में हत्या कर शव को खेत में ठिकाने लगा दिया, मायके पक्ष ने महिला के लापता होने पर महुआ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है, वहीं हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः “स्वीटहार्ट” के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध गतिविधियों का बन गया…
पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया तो वह मृतक महिला सुमन अर्धनग्न अवस्था में थी, उसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी, बताया जाता है कि पुलिस ने सुमन के पति भोलू निषाद को भी हिरासत में ले लिया है और उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया, भोलू निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः तीन दिनों तक आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी, नई पाइप लाइन को जोड़ने का …
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
18 hours ago