पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम | Murder of daughter-in-law and granddaughter, son of former deputy CM Pyarelal Kanwar

पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम

पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 3:51 am IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या से सनसनी फैल गई है। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से तीनों की निर्ममता से हत्या कर दी है। 

पढ़ें-‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

मृतकों में बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और पोती आशी शामिल है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पढ़ें- ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स अस्पता.

पुलिस मौके पर पहुंचकर इस सनसनीखेज वारदात की जांच शुरू कर दी है। 

 
Flowers