भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक प्रेमी जोड़े की जहर खिलाकर पहले तो हत्या कर दी और हत्या के बाद दोनों को जला दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों एक महीने पहले घर से भाग कर चले गए थे। कल ही सुपेला पुलिस प्रेमी जोड़े को भिलाई लेकर आयी थी।
ये भी पढ़ें:केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: बीजेपी नेताओं ने मृतिका के परिजनों से की मुलाकात, पीसीसी चीफ पर कसा तंज
हत्या के बाद प्रेमी जोड़े को जलाने की दर्दनाक घटका को अंजाम प्रेमिका के दो भाइयों दे दिया है, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- इस साल बढ़ सकता है धान खरीदी का लक्ष्…
बता दें कि इस मामले में दिनांक 21.9.2020 को थाना सुपेला में गुम इंसान क्रमांक 74/ 2020 एवं 75/ 20 कायम किया गया था। प्रेमी जोड़े दोनों चचेरे भाई—बहन थे, घर से भागकर दोनों भिलाई से चेन्नई चले गए थे, जिन्हें दिनांक 7.10.2020 को चेन्नई से वापस लाया गया था, जिन्हे एसडीएम के समक्ष पेश कर दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- इस साल बढ़ सकता है धान खरीदी का लक्ष्…
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की लड़की के घर में रात को लड़ाई झगड़ा हुआ है और कोई घटना घटित हुई है। पुलिस ने घर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों को जहर खिलाकर मार दिया गया है और उसके बाद उनकी लाशों को जेवरा सिरसा के आगे नदी के किनारे ले जाकर जला दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
20 hours ago