नाबालिग से रेप के बाद दरिंदों ने काटी जीभ, आंखें भी फोड़ी, फिर गला दबाकर की हत्या | Murder after rape by a minor

नाबालिग से रेप के बाद दरिंदों ने काटी जीभ, आंखें भी फोड़ी, फिर गला दबाकर की हत्या

नाबालिग से रेप के बाद दरिंदों ने काटी जीभ, आंखें भी फोड़ी, फिर गला दबाकर की हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: August 16, 2020 4:39 am IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़की से रेप के बाद दरिंदगी से हत्या कर दी गई। नेपाल सीमा से सटे एक गांव में वहशियों ने 14 साल की एक लड़की का न केवल रेप किया बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या भी कर दी। वहशियों ने उससे पहले बच्ची की जीभ काट दी और आंखें भी फोड़ दी। जब घर वालों ने उसकी तलाश की तो गन्ने के खेत में उसकी खून से लथपथ लाश मिली।

पढ़ें- बिलासपुर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले …

जिस खेत से लाश मिली है, वह आरोपियों का है। हालांकि पुलिस ने आंखें फोड़ने की बात से इंकार किया है और कहा है कि गला घोंटने की वजह से आंखें बाहर निकल आई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एफआईआर में आरोपियों पर मर्डर के चार्ज लगाए गए हैं।

पढ़ें- इजराइल-यूएई करार से चिढ़ा ईरान, UAE को दी खतरनाक पर…

बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना की निंदा की है और पूछा है कि अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो योगी आदित्यनाथ की मौजूदा भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी की सरकारों के बीच क्या अंतर रह गया है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है।

पढ़ें- लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, एनएच 163 में पेड़ गिरने से लग…

ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे।’

 

 
Flowers