बेंगलुरु में मासूम का अपहरण के बाद हत्या, रायपुर में छुपे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | murder after kidnapping of innocen, Police arrested three accused hiding in Raipur

बेंगलुरु में मासूम का अपहरण के बाद हत्या, रायपुर में छुपे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में मासूम का अपहरण के बाद हत्या, रायपुर में छुपे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: June 6, 2021 5:17 am IST

रायपुर। बेंगलुरु में मासूम के अपहरण के बाद हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। शहर के टीकारापारा इलाके में तीनों आरोपी छुपे हुए थे। रायपुर SSP की विशेष टीम ने दशिब देकर तीनों को गिरफ्तार किया है।

Read More News:  विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ले ली 80 पेड़ों की बलि, सरकारी महकमा कर रहा था पौधारोपण 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बेंगलुरु के हेपागुडा थाना इलाके में एक कारोबारी के 9 साल के बच्चे का घर के बाहर से अपहरण हुआ था जिसकी फिरौती की रकम के लिए रायपुर के मोतीनगर निवासी मोहम्मद रिजवान के फोन से आरोपी सिराज और नौशाद ने 25 लाख रूपये फिरौती की डिमांड की थी।

Read More News:  धान के रकबे पर खिंची तलवार…आखिर सरकार को क्यों कम करना पड़ रहा है धान का रकबा? 

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के हेपागुडा थाना में इसकी शिकायत दर्जकर जांच कर ही रही थी कि शनिवार को शातिर अपहरणकर्ताओ ने अपह्त 9 साल के मासूम की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढाया तो तकनीकी विश्लेषण में खुलासा हुआ कि फिरौती के लिए रायपुर कॉल किया गया था। बैंगलूरू पुलिस की एक टीम शनिवार शाम को रायपुर पहुंची और एसएसपी रायपुर से मुलाकात की।

Read More News:  सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने के बाद भी आखिर बात बन क्यों नहीं पा रही? 

 

जिसके बाद एसएसपी रायपुर ने एक विशेष टीम गठित कर देर रात टिकरापारा के मोतीनगर इलाके में दबिश दी तो वहां से आरोपी मो.सिराज और मो. नौशाद समेत मो.रिजवान को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

बताया जा रहा है कि इस अपहरण कांड का फरार मुख्य आरोपी जावेद बेंगलुरु में रहता है और मो.सिराज उसकी मौसी का लड़का है उसको जावेद ने अपह्त बच्चे के अपहरण की फिरौती की मांग के लिए रायपुर से कॉल करने के लिए कहा था जिसके बाद मो. रिजवान का मोबाइल लेकर आरोपियों ने 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपह्त बालक के परिजनो को कॉल किया था।

Read More News: छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने शिवराज सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- निलंबन वापस नहीं लिया, तो यहां भी बंद हो सकता है इलाज

बताया जा रहा है कि फरार मुख्य आरोपी जावेद की मुंबई में अगले महीने शादी है जिसके लिए ये अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। बेंगलुरु पुलिस की आरोपियों से पूछताछ में सामने आई बात के अनुसार सिराज पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई करता था और 2 साल पहले ही पढ़ाई छोड़कर रायपुर वापस आया। पूछताछ में बात सामने आई है कि ये सभी आरोपी बिहार के बेगूसराय और दरभंगा के रहने वाले है और रायपुर में रहकर फेरी लगाने का काम करते है। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस तीनों आरोपियो को कोर्ट में पेशकर ट्राजिंट रिमांड पर अपने साथ बैगलूरू के लिए रवाना होगी।

 
Flowers