09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन की शुरूआत | Mumbai-Gondia super fast from 09 October and Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Gondia special train started from 11 October

09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 8, 2020 6:25 pm IST

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को देखेते हुए मुंबई–गोंदिया–मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर से गोंदिया से और 10 अक्टूबर से मुंबई से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए रेलवे ने इस गाड़ी को शुरू करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: यात्रियों को बड़ी सौगात! 13 अक्टूबर से चलेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्स…

वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत भी हो रही है। यह स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से और 13 अक्टूबर से गोंदिया से चलेगी। यह गाड़ी भी प्रतिदिन रहेगी।

ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs: कोकीन केस में दूसरे जिलों के 3 संदेहियों को पूछ…

इन गाड़ियों का संचालन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। मास्क, सैनेटाइजर, दूरी का यात्रियों को ध्यान रखना होगा।