दुर्ग, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने लोकगायिका जयंती यादव को एक लाख रूपए की मदद दी है। अपने जमा पैसों में से एक लाख रूपए की राशि मुक्तेश्वरी बघेल ने लोकगायिका जयंती यादव को दी है।
पढ़ें- प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
पढ़ें- आबकारी मंत्री के बयान से सांसद खफा, हेमा मालिनी के गालों से की थी सड़कों की तुलना
मुक्तेश्वरी बघेल ने अपने पिता और साहित्कार स्व नरेंद्र देव वर्मा के गीतों को जयंती यादव से सुन भावविभोर हो गईं। उनके आंखों से आंसू छलक आए। भिलाई-3 आवास में जयंती यादव का सम्मान किया गया।
पढ़ें- सुंदरनगर में 26 लाख की लूट, क्राइम ब्रांच का अफसर बता कारोबारी से प…
इस सम्मान के बाद जयंती यादव ने सीएम बघेल का आभार जताते हुए बयान दिया कि अब लोक कलाकारों के अच्छे दिन आ गए हैं। बता दें लोकगायिका को लेकर IBC24 ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी।
पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन का कांग्रेस ने बनाया फार्मूल…
रेडिएंट की स्कूल की मान्यता खत्म हो सकती है