शाहीनबाग पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, 'ना हमने उन्हे धरने पर बैठने के लिए कहा, ना ही उठने के लिए कहेंगे' | Mukhtar Abbas Naqvi's big statement on Shaheen Bagh, 'Neither did we ask him to sit on the dharna, nor would he ask to get up'

शाहीनबाग पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, ‘ना हमने उन्हे धरने पर बैठने के लिए कहा, ना ही उठने के लिए कहेंगे’

शाहीनबाग पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, 'ना हमने उन्हे धरने पर बैठने के लिए कहा, ना ही उठने के लिए कहेंगे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: February 9, 2020 10:06 am IST

इंदौर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शाहीनबाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को लेकर कहा है कि ना हमने उन्हें CAA के विरोध में बैठने के लिए कहा था और ना ही हम उनसे उठने के लिए कहेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘महादेव प्रसाद पाण्डेय के रूप में भारत माता ने अपना महान सपूत खोया, भावभीनी श्रद्धांजलि’

उन्होने कहा कि लेकिन एक बात जरूर कहेंगे कि जो उन्हें गुमराह किया गया है उस गुमराह की राह से बाहर निकलें, उन्होने कहा कि मेरी शाहीन बाग में बैठे लोगों के प्रति हमदर्दी है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल का भोजपुरी समाज के लोगों ने किया सम्मान, छठ पूजा पर छुट्ट…

बता दें कि सीएए को लेकर शहीनबाग में बीते दो महीने से लोग धरने पर बैठें हैं, इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बैठे हैं, और सीएए का विरोध कर कर रहे हैं। लेकिन उन्होने एक शर्त रखी है कि केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि आकर हमसे बात करेगा और एनआरसी नही लागू करने का आश्वासन देगा तो यह प्रदर्शन समाप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ शीर्ष 6 राज्यों में शामिल

 
Flowers