श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद रही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बीते दिनों रिहा कर दिया गया था। उन्हें 14 महीने बाद रिहा किया गया है, लेकिन रिहा होते ही महबूबा मुफ्ती ने अपनी सियासी गतिविधियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसी बात कह दी है, जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जब तक कश्मीर में 370 फिर से लागू नहीं हो जाता, नहीं उठाउंगी तिरंगा! कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू करवाने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगी।
दरअसल, शुक्रवार को महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर की सिर्फ जमीन चाहता है, उसके लोग नहीं। महबूबा ने कहा कि वह अनुच्छेद 370 फिर से लागू होने तक कोई और झंडा नहीं उठाएंगी। इस दौरान उन्होंने अपनी टेबल पर जम्मू-कश्मीर के झंडे के साथ पार्टी का झंडा रखा हुआ था। जबकि अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही पूरे जम्मू-कश्मीर में सिर्फ तिरंगा फहराने की अनुमति है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब तक मेरा झंडा हमारे पास वापस नहीं आ जाता, मैं कोई भी दूसरा झंडा (तिरंगा) नहीं उठाऊंगी। फिलहाल मेरा झंडा मेरे सामने है।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए समाप्त करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के झंडे को हटाकर भारत का राष्ट्रध्वज यानि ‘तिरंगा’ को सभी सरकारी संस्थानों में लगाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद से यहां के कई स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।
Mehbooba Mufti, PDP: Our relationship with the flag of this country is not independent of this flag (Jammu and Kashmir’s flag). When this flag comes in our hand, we will raise that flag too. https://t.co/bwkwA2ggme
— ANI (@ANI) October 23, 2020