नई दिल्ली। नारिकता (संशोधन) विधेयक पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद कांग्रेस सहित कई दलों ने इसका विरोध किया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी सना इल्तजा जावेद ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर नाराज़गी जाहिर कर कहा है कि ‘भारत अब मुसलमानों का देश नहीं रहा’
देखें ट्वीट-
पढ़ें-वित्त मंत्री बोलीं- मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती, ठहाकों से गूंजी लोकसभा
नागरिकता संशोधन विधेयक को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। इस विधेयक को अगले सप्ताह लोकसभा में पेश किया जा सकता है। इस विधेयक में पड़ोसी देशों से शरण के लिए भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
पढ़ें- डेढ़ एकड़ में लगी प्याज की खड़ी फसल चोरी, किसान को
मां के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सना मुफ़्ती ने कहा कि यह संकेत है कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार मुस्लिमों का देश नहीं चाहती। सना मुफ़्ती ने महबूबा के ट्विटर पन्ने पर लिखा – भारत – मुसलमानों का देश नहीं।
पढ़ें- 15 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के
बता दें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद से ही महबूबा को हिरासत में रखा गया है।
पढ़ें- रेप केस की सुनवाई के लिए जा रही पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाया
वहीं असुदद्दीन औवेसी ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक बिल लाने के पीछे की सरकार की मंशा है कि वह हिंदुस्तान को एक धर्म आधारित देश बना दें। इस बिल के लागू होने के बाद हिंदुस्तान और इसराइल में अब कोई फर्क नहीं रहेगा। संविधान में धर्म के आधार पर नागरिकता देने की कोई बात ही नहीं है।
सड़क हादसे में 10 की मौत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SDFlG1uMhDk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
दिल्ली : संसद के पास खुद को आग लगाने वाले…
13 mins ago