मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील, रमज़ान में घर से ही अदा करें नमाज़, कोरोना से निजात के लिए करें दुआ | Mufti-e-Azam appealed to Muslim religious people,

मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील, रमज़ान में घर से ही अदा करें नमाज़, कोरोना से निजात के लिए करें दुआ

मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील, रमज़ान में घर से ही अदा करें नमाज़, कोरोना से निजात के लिए करें दुआ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: April 24, 2020 12:43 pm IST

जबलपुर। आज से पवित्र रमज़ान माह की शुरुआत हो गई है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम, मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी ने एक अपील की है। एक ख़त के साथ अपना बयान जारी करते हुए मुफ्ती-ए-आजम ने तमाम मुस्लिम धर्मावलंबियों से कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र अहम अपील की है।

ये भी पढ़ें :‘श्रीकृष्ण’ बने कलाकार में ही नज़र आने लगे थे भगवान, सामने आते तो शुरु हो जात…

मुफ्ती ए आज़म ने अपनी अपील में कहा है कि रमज़ान माह में लोग अपने घरों में रहकर ही पांचों वक्त की नमाज़ अदा करें और मस्जिदों में 5 से ज्यादा लोग एकट्ठा ना हों। प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम ने ये भी अपील की है कि लोग इस दौरान इफ्तार पार्टियों का आयोजन ना करें और गरीबों-जरुरतमंदों को जकात के रुप में राशन और आर्थिक मदद दें।

ये भी पढ़ें : भोलेनाथ के भक्तों के लिए निराश करने वाली खबर, कोरोना संकट के चलते अ…

मुफ्ती ए आज़म मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी ने तमाम मुस्लिम धर्मावलंबियों से लॉकडाऊन की सभी शर्तों का पालन करने की हिदायत दी है और ये भी अपील की है कि लोग कोरोना की आफत से देश को बचाने और देश में अम्नोअमान कायम रखने की दुआ मांगते हुए नमाज़ जरुर पढ़ें।

ये भी पढ़ें : कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा से मिलता है मनवांछित फल, श्रीराम के वनवा…

 
Flowers