नई दिल्ली: लंबे समय से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से दूर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ सयम बीता रहे हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कैप्टन कूल की आईपीएल में वापसी हो सकती है। लेकिन इसी बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए रोजर बिन्नी ने कहा है कि धोनी का सुनहरा दौर खत्म हो चुका है और मैदान पर अब उनका मैच विजेता वाला प्रभाव भी खत्म हो चुका है। अब नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाने का वक्त आ चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सीजन में उन्हें देखकर लगता है कि उनका सुनहरा दौर गुजर चुका है। अपनी समझ और ताकत से धोनी हारे हुए मैच को भी जिता देते थे, वह समय भी बीत गया है। धोनी की फिटनेस अब पहले जैसी नहीं रही।
बीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
13 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
13 hours agoसात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में
14 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
14 hours ago