सेल्फी लेना हो, तो देने होंगे 100 रुपए, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने फिक्स की Selfie लेने की कीमत | MP tourism minister asks party workers to pay RS 100 for selfie

सेल्फी लेना हो, तो देने होंगे 100 रुपए, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने फिक्स की Selfie लेने की कीमत

सेल्फी लेना हो, तो देने होंगे 100 रुपए, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने फिक्स की Selfie लेने की कीमत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 4:42 pm IST

खंडवा: मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के साथ सेल्फी लेना हो, तो इसके 100 रुपए लगेंगे। मंत्री उषा ठाकुर ने अपने साथ सेल्फी लेने के लिए फीस तय कर दी है। मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि सेल्फी के चक्कर में उनका समय खराब होता है। कहीं बार सेल्फी के कारण लेट हो जाते हैं, इसलिए संगठन की दृष्टि से विचार किया कि जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा वो 100 रुपये कोष अध्यक्ष के पास जमा करेगा। ताकि ये राशि संगठन के काम आ सके।

Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल? जानिए क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री ने क्या कहा

बता दें कि उषा ठाकुर खंडवा दौरे पर पहुंची थी और बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि कि बुके की जगह बुक यानी किताब देखर सम्मान कीजिए, ताकि वो किसी के काम आ सके।

Read More: भारी बारिश के चलते ढह गया मकान, दबकर 4 महिलाओं सहित पांच की मौत

 
Flowers