रायपुर। रायपुर से सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कांन्फ्रेस करके प्रदेश में बढ़ते कोरोना आंकड़ों पर सरकार को घेरा है, उन्होंने कहा कि जनता को कोरोना पर झोंक कर CM भूपेश बघेल असम घूम रहे हैं, जिसका डर था दुर्भाग्य से वह स्थिति आ गई है, आज पिछले वर्ष की स्थिति से और भी भयावह स्थिति है, लेकिन दु:ख इस बात का है की सरकार की उपस्थिति नहीं है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने किसानों को बनाया अप्रैल फूल, किसान कॉल सेंटर शुरू करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि एमपी में एस्मा लागू हो गया है, तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, पर यहां CM घूम रहे है, उन्हें चिंता होनी चाहिए। सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री भी मानते हैं कि स्थिति गंभीर है, पर व्यवस्था नहीं कर रहे। प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है, को-वैक्सीन डंप किया जाता है, सरकार को अपनी ताकत झोंक देना चाहिए। कोरोना काल में सरकार को शराब दुकान की चिंता है, सुनील सोनी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश की अपील- सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरुर क…
Morena Vivad Video : दो पक्षों में विवाद.. जमकर चले…
21 hours ago