सांसद सुनील सोनी ने कहा, 18+ के वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही सरकार, आज तक किसी ने बुलाकर नहीं लिया सुझाव..हम इतने अछूत नहीं | MP Sunil Soni said, Government doing politics on vaccination of 18+, till date no one has called and suggested .. We are not so untouchable

सांसद सुनील सोनी ने कहा, 18+ के वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही सरकार, आज तक किसी ने बुलाकर नहीं लिया सुझाव..हम इतने अछूत नहीं

सांसद सुनील सोनी ने कहा, 18+ के वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही सरकार, आज तक किसी ने बुलाकर नहीं लिया सुझाव..हम इतने अछूत नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: May 12, 2021 11:35 am IST

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य को पर्याप्त वैक्सीन दी है, राज्य सरकार कहती है कि छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन में अव्वल है, केंद्र सरकार ने वैक्सीन दी तभी तो यह हुआ, अब 18+ के वैक्सीनेशन पर राजनीति हो रही है।

read more: छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में 13 मई से 24 घंटे रेपिड एंटिजन टेस्टिंग की सुविधा.. 49 जांच केन्द्र बनाए गए

वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने यह भी कहा है कि मुझे 2 साल हो गए सांसद बने लेकिन आज तक किसी मंत्री और CM ने बुलाकर सुझाव नहीं लिया, हम इतने अछूत नहीं हैं, हम हमेशा तैयार थे और तैयार रहेंगे, छत्तीसगढ के लिए काम करते रहेंगे।

read more:जहरीली शराब पीने से 24 ने गंवाई जान.. यूपी की इस घट…

वहीं बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में 18+ के लिए वैक्सीन की कमी को लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, सरकार की प्राथमिकता में वैक्सीन की जगह शराब है, उन्होंने यह मांग की है कि सरकार सार्वजनिक करें कि कितने वैक्सीन का डिमांड किया गया, किस कंपनी को कितना आर्डर और पैसा दिया गया है यह बताया जाए।

read more:केंद्र सरकार ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’, जरूरी चिकि…

बता दें कि आज BJP पदाधिकारियों की बैठक भी होगी, बस्तर, रायपुर संभाग के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक होगी जिसमें प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा उनसे चर्चा करेंगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers