सांसद सिंधिया ने की वीडी शर्मा और CM शिवराज से मुलाकात, कांग्रेस ने कहा-समर्थकों को निगम मंडलों में एडजस्ट कराने की कवायद | MP Jyotiraditya Scindia met VD Sharma and CM Shivraj, Congress said – exercise to adjust supporters in corporation boards

सांसद सिंधिया ने की वीडी शर्मा और CM शिवराज से मुलाकात, कांग्रेस ने कहा-समर्थकों को निगम मंडलों में एडजस्ट कराने की कवायद

सांसद सिंधिया ने की वीडी शर्मा और CM शिवराज से मुलाकात, कांग्रेस ने कहा-समर्थकों को निगम मंडलों में एडजस्ट कराने की कवायद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: June 9, 2021 10:44 am IST

भोपाल। MP Scindia met VD Sharma and CM Shivraj   बीजेपी के राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सियासी उथल पुथल के बीच तीन दिनों के दौरे पर एमपी पहुंचे हैं…सिंधिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की है… इस बीच अटकलों का दौर भी शुरु हो गया है…कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सिंधिया कार्यसमिति में अपने लोगों को एडजस्ट करने के बाद बचे हुए समर्थकों को निगम मंडल में एडजस्ट करने की कवायद में हैं।

ये भी पढ़ें: Kamal Vihar municipal corporation: घर मालिकों को नगर निगम में देनी …

कांग्रेस के सीनियर विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि सिंधिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे…क्योंकि बीजेपी ने बड़े ही चालाकी से सिंधिया समर्थकों को कार्यसमिति में एडजस्ट कर दिया है…और मलाईदार निगम मंडलों से बीजेपी सिंधिया समर्थकों से दूरी बना लेगी…यही बीजेपी की रणनीति है।

ये भी पढ़ें: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने दो सामुदायिक भवन-सड़क निर्माण कार्य का…

बता दें कि आज वीडी शर्मा के घर प सिंधिया समर्थकों का तांता लगा रहा, इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ( Tulsi Silawat ), मंत्री प्रभु राम सिंह चौधरी ( Prabhu Ram Singh Choudhary , मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ( Pradyumn Singh Tomar ), मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ( Mahendra singh ) sisodya , मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ( Govind Singh Rajput ) राज्य मंत्री सुरेश धाकड़  (Suresh Dhakad ) , पूर्व मंत्री इमरती देवी समेत कई विधायक नेता मौजूद रहे। इसके बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया CM हाउस पहुंचे, CM शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने मुलाकात की है, यहां समर्थकों को निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर चर्चा होने की अटकलें लगाई गईं हैं, साथ ही उपचुनाव में की गई घोषणाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे।

 
Flowers