रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, राहत कार्य भी लगातार जारी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन किए जाने के बाद काम की तलाश में दूसरे राज्य में जाने वाले लाखों मजदूर अपने घर से दूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। हालात को देखते हुए राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने पुणे सांसद गिरीश बापट से बात की है।
इस दौरान उन्होंने पुणे में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामान पहुंचाने को लेकर चर्चा करते हुए किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की बात कही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से भी हर साल लाखों मजदूर काम की तलाश में पुणे, सूरत सहित अन्य शहरों में जाते हैं।
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों और अन्य लोगों की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने पत्र के माध्यम से अन्य राज्यों के मुख्मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के नागरिकों की भी जानकारी दी है।
Read More: अनोखी पहल: लोगों और पुलिस स्टाफ को ऑटोमेटिक मशीन से किया जा रहा है सैनिटाइज