नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां रोजाना रेप, हत्या, लूट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने प्रदेश में बढ़े अपराध के मुद्दे को लोकसभा में उठाया है।
सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को लोकसभा में उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही कवर्धा जिले के रोल गांव में हुई हत्या की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
Read More: मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज आए सामने, दो मरीजों की मौत, 754 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि पाटन के बठेना गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली थी। बताया गया कि तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिली थी, जबकि 2 की लाश फांसी पर लटकी मिली थी। रामब्रिज गायकवाड़ व पुत्र संजू का शव फंदे में लटका मिला था। वहीं, पत्नी और दो बेटी दुर्गा व ज्योति का शव पैरावट में जला हुआ था।