सांसद संतोष पांडेय ने उठाया प्रसारण माध्यम में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने का मुद्दा, मंत्री जावड़ेकर ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा | MP Santosh demanded to broadcast TV in Chhattisgarhi language in Lok Sabha, Central Minister Javadekar assured to fulfill soon

सांसद संतोष पांडेय ने उठाया प्रसारण माध्यम में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने का मुद्दा, मंत्री जावड़ेकर ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

सांसद संतोष पांडेय ने उठाया प्रसारण माध्यम में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने का मुद्दा, मंत्री जावड़ेकर ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: February 13, 2021 1:54 am IST

नई दिल्ली, रायपुर। राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को प्रसारण माध्यम में प्रोत्साहित किए जाने की मांग की है। जिस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में कहा है कि जल्द ही वे इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य गीत से अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में भारत को माता का दर्जा दिया गया है। वैसे ही छत्तीसगढ़ को माता का दर्जा मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि माता कौशल्या की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ है, जिसे उनकी भाषा चाहिए।

Read More News: राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का निर्देश, कहा- आयुष अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध

कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ लोग छत्तीसगढ़ी बोली में बात करते हैं। केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को प्रोस्ताहित करने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण माध्यम में प्रसारित किए जाने की मांग की है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की मांग पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में कहा कि भारतीय भाषाओं की सम्मान केंद्र सरकार की नीति है। उन्होंने कहा कि इसके बारे तत्काल क्या किया जा सकता है, इस पर विचार करेंगे।

Read More News: सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, विधायक राकेश गिरि करेंगे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8GUr8B1_dx8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers