भोपाल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन की खोज की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारत में भाजपा नेता कोरोना से बचाव के लिए अलग ही नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं। आज भी भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की नसीहत दी है।
Read More: राजधानी रायपुर में आज 105 नए मामले आए सामने, 6 संक्रमितों की मौत
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा है कि आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें। आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें। 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।
वहीं, कल एक और भाजपा सांसद ने ‘भाभीजी’ ब्रांड का पापड़ खाकर कोरोना से लड़ने की बात कही थी। दरसअल राज्यसभा सांसद अर्जुन मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत ‘भाभीजी’ ब्रांड की लॉन्चिंग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत भाभीजी ब्रांड ने एक ऐसा पापड़ निकाला है, जिससे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो एंटीबॉडी डेवलप होने के जो साधन हैं, वो खाने के माध्यम से शरीर में जाएंगे और कोरोना से लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होंगे। हम ब्रांड को शुभकामनाएं देते हैं।
आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें आज25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठकरें5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें pic.twitter.com/Ba0J2KrkA8
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) July 25, 2020