पुलिस विभाग में बपंर तबादले, बदले गए 22 थाना प्रभारियों के प्रभार | MP Police Department Released Transfer order 22 Police Station In Charge

पुलिस विभाग में बपंर तबादले, बदले गए 22 थाना प्रभारियों के प्रभार

पुलिस विभाग में बपंर तबादले, बदले गए 22 थाना प्रभारियों के प्रभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: August 25, 2019 12:12 pm IST

विदिशा: मध्यप्रदेश शासन में लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने रविवार को थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 22 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है। यह आदेश विदिशा पुलिस अधिक्षक विनायक वर्मा ने जारी किया है।

Read More: चीनी मांझे ने फिर ली एक मासूम की जान, जन्माष्ठमी में मंदिर जाते समय गले में फंसा मांझा और कट गई बच्ची की गर्दन

बता दें मध्यप्रदेश शासन में लंबे समय से अलग-अलग विभागों में पदस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले की सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में बीते दिनों सरकार ने प्रदेश के आईएएस और आईपीएस का भी तबादला आदेश जारी किया था।.

Read More: तबादला सूची जारी करने में शिक्षा विभाग की 4 बड़ी लापरवाही उजागर, कोई अपात्र तो किसी का दो-दो जगह ट्रांसफर

यहां देखें सूची

Read More: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, सुबह घर से गए थे तालाब नहाने

 
Flowers