शहडोल: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुंडों से हुई मुठभेड़ में 8 जवानों के मारे जाने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में विकास दुबे की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ और शहडोल पुलिस ने मंगलवार को विकास दुबे के रिश्तेदार के घर पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विकास दुबे के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विकास दुबे के रिश्तेदार के ज्ञानेंद्र प्रकाश निगम को हिरासत में ली है। वहीं, पुलिस की दबिश के बाद ज्ञानेंद्र का परिवार सख्ते में है और सुरक्षा की मांग की है।
गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।