भोपाल। राज्य शासन के गृहविभाग ने छिदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटा दी है। सांसद नकुलनाथ पर आरोप है कि कमलनाथ शासनकाल में नियमों की अनदेखी करके सुरक्षा ली गई थी। पहली बार के सांसद बनने पर y+ सुरक्षा ले ली थी।
ये भी पढ़ें:कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 …
जिसके बाद अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर उनकी सुरक्षा श्रेणाी को Y+ से घटाकर X श्रेणी कर दी गई है। वहीं कांग्रेस सांसद नकुल नाथ की सुरक्षा को घटाने पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूछा राज्य भाजपा सरकार सुरक्षा घटाने का कारण स्पष्ट करे, प्रदेश में कितने लोगों को वाय प्लस सुरक्षा प्रदान जा रही है उनके पद और नाम सार्वजनिक करें।
ये भी पढ़ें: निजी कंपनी ने किया बड़ा घोटाला, SBI से 180 करोड़ का बैंक क्रेडिट ले…
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
2 hours ago