देपालपुरः कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शादी सहित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके कुछ लोग हैं जो लगातार नियमों की अनदेखी करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के देपालपुर के तकीपुरा गांव से सामने आया है, जहां लाॅकडाउन के दौरान शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान प्रशासन की टीम वहां आ धमकी। प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों से उठक बैठक करवाई।
Read More: मिशन कोरोना…एक देश…कई सुर…छत्तीसगढ़ ने केंद्र के सामने कुछ मांगें रखी हैंए दिए कुछ सुझाव
बता दें कि जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 30 अप्रैल तक वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दिया जाए। लोग अगर शादी समारोह की अनुमति के लिए आते हैं तो उन्हें परमिशन न दिया जाए, बल्कि शादी को आगे बढ़ाने की अपील करें।
Read More: प्रदेश में फिर फूटा कोरोना बम, आज 13 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि, 74 की मौत
वहीं, आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 13 हजार 590 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 10 हजार 833 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हजार 640 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 937 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 4 लाख 72 हज़ार 785 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 80 हजार 208 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Read More: सीएम राहत कोष में जमा होगी अधिकारियों-कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, आदेश जारी