पन्ना : जिले के चांदमारी में 10 दिनों के अंदर 3 बच्चों की सर्दी, जुखाम और बुखार के बाद मौत हो गई। जानकारी लगते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास की टीम गांव पर नजर बनाए हुए है, अभी तक 18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो सर्दी जुखाम से पीड़ित हैं।
Read More: कल से रायपुर जिले में नहीं खुलेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, नहीं लग पाएगा लोगों को टीका, जा
अभी भी इस गांव में काफी लोग सर्दी जुखाम से पीड़ित हैं, जिनके सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। हालांकि जो सैंपल लोगों के लिए गए हैं वह सभी नेगेटिव आए हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन का कहना है कि दो बच्चों की मौत इंफेक्शन और एक बच्चे की मौत कुपोषण के कारण हुई है।