10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन की SP करेंगे मेहमान नवाजी, बंगले में देंगे डिनर पार्टी | madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news MP lockdown update MP lockdown today MP lockdown upd
भिंड: कोरोना महामारी में हर तरफ शादियों का रंग फीका पड़ गया है। ऐसे में भिंड SP मनोज सिंह ने रंग भरने की कोशिश की है। SP साहब ने ऐसी पहल की है जिससे कोरोना गाइडलाइन का पालन भी हो जाए और शादी भी यादगार हो।
SP ने ऑफर दिया है कि 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने बंगले पर डिनर पार्टी देंगे। इतना ही नहीं खुद SDM नव दंपति का सम्मान भी करेंगे। दूल्हा पक्ष से 5 और दुल्हन की तरफ से 5 लोगों की उपस्थिति में शादी करने पर बकायदा सरकारी वाहन लेने के लिए आएगा। इसके साथ पायलट वाहन वर-वधु को फॉलो करेगा। ये वाहन शादी समारोह से वर-वधु को लाकर SP के बंगले पर ले जाएगा, यहां SP खुद मेहमान नवाजी करने के साथ परिवार वालों के साथ डिनर करेंगे। इसके बाद सरकारी वाहन दूल्हा-दूल्हन को शादी समारोह में छोड़कर आएगा।