Home » Breaking-news
» MP Lockdown: MP government Issued Guideline for Unlock From June 1
1 जून से अनलॉक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित इन सेवाओं को छूट, देखिए गाइडलाइन
1 जून से अनलॉक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित इन सेवाओं को छूट, देखिए गाइडलाइन
:
Deepak DilliwarModified Date:
November 29, 2022 / 08:45 PM IST,
Published Date :
May 31, 2021/6:02 pm IST
भोपाल: मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन इससे पहले आज CM शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान कई छूट भी मिलेगी। हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल बंद रहेगा। बाकी दिनों में नाइट कर्फ्यू रहेगा।
मध्यप्रदेश में 1 जून से कई छूट और बंदिशों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसे लेकर CM शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना को कंट्रोल करना भी जरूरी है और आर्थिक गतिविधियां भी चालू करना जरूरी है।
शासन स्तर पर गाइडलाइन के साथ ही जिलों में स्थिति के अनुसार कई तरह की छूट और बंदिशें रहेगी। भोपाल यहां इलेक्ट्रिक और किराना जैसी जरूरी 25 फीसदी दुकानों को खोला जाएगा। शहर में कहीं भी मंडियां नहीं लगेगी, इन्हें शहर के बाहर अधिकारियों की मौजूदगी में निश्चित समय के लिए खोला जाएगा। ग्वालियर में सुबह-सुबह 6 से शाम 5 बजे तक लेफ्ट राइट सिस्टम से दुकानें खुल सकेंगी। इंदौर में हफ्ते में 5 दिन किराना दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी, फल सब्जी की ब्रिकी भी हो सकेगी। सागर में 4 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। खरगोन में 2 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा और 3 जून से शर्तों के साथ दुकानें खुलेंगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि सभी जिले स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे। प्रदेश में हर दिन 75 हजार से कम कोरोना टेस्ट नहीं होंगे। सीएम ने नया नारा देते हुए कहा कि जिंदगी अनलॉक करे… कोरोना को लॉक करे…।