छिपाया जा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा? रोजाना दर्जनों की मौत, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड कह रहे कुछ और ही कहानी | MP Lockdown: Death figure from Corona being hidden? Dozens die daily, but government records tell a different story

छिपाया जा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा? रोजाना दर्जनों की मौत, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड कह रहे कुछ और ही कहानी

छिपाया जा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा? रोजाना दर्जनों की मौत, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड कह रहे कुछ और ही कहानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 11, 2021/2:37 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 5 हजार 939 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 24 मौतें हुईं हैं। रोजाना भोपाल में दर्जनों मौतें हो रही हैं, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 3 मौत दर्ज हैं, जबकि अकेले भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में 95 से ज्यादा लाशें जली हैं।

Read More: 12 अप्रैल से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी दुकानें, इस जिले के कई गांवों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

लिहाज सरकारी रिकॉर्ड की तस्दीक करने IBC24 की टीम रविवार को भदभदा विश्राम घाट पहुंची। शाम 4 बजे तक 28 मृतकों के अंतिम संस्कार हो चुका था। यानी पिछले 4 दिनों में 124 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार अकेले भदभदा में हुआ है। भदभदा विश्राम घाट समिति के सचिव ममतेश ने IBC24 के जरिए सरकारी रिकॉर्ड को आइना दिखाते हुए बताया कि रोज 30 से 35 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार हो रहा है, जिसके चलते विश्राम घाट में जगह नहीं बची है। अस्पतालों से आने वाले शवों को दूसरे श्मशान घाट भेजा जा रहा है।

Read More: अब तक मध्य प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन, पन्ना-मंडला-देवास जिले में भी रहेगा टोटल बंद