भोपाल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए संक्रमितों और मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रह हैं। शनिवार को भी प्रदेश में 4986 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 24 मरीजों की मौत हो गई थी। मौत के आंकड़ों में इजाफा होने के साथ ही श्मशान घाटों में भी जगह कम पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला भोपाल के भदभदा विश्रामघाट से सामने आया है, जहां तीन दिनों के भीतर परिवार के तीन सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के एक परिवार को कोरोना की ऐसी मार झेलनी पड़ी कि पूरा परिवार ही बिखर गया। तीन दिन के भीतर परिवार के तीन सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों का महिला ने अंतिम संस्कार किया। अब महिला के परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है।
Read More: अब तक मध्य प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन, पन्ना-मंडला-देवास जिले में भी रहेगा टोटल बंद
बता दें कि भोपाल में श्मशान घाट फुल हो गए हैं, लाशों को जलाने की जगह नहीं बची है। भदभदा विश्राम घाट में रोजाना 30 से 50 चिताएं जल रहीं हैं। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में रोज 1 ही मौत दिखाया जा रहा है।
Read More: कैट का मोदी से लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू के स्थान पर अन्य विकल्पों को अपनाने का आग्रह
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 4986 नए संक्रमित मरीज मिले। दूसरी ओर 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 2741 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 32 हजार 707 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4160 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3 लाख 32 हज़ार 206 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 2 लाख 95 हजार 339 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Read More: IPL 2021: हैदराबाद की कोलकाता नाइट राइडर्स से आज भिड़ंत, चेन्नई को पहले मैच में मिली मात