ग्वालियरः शहर में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका गुस्सा इस बात को लेकर था कि मरीज की मौत कोरोना से हुई, तो उसकी आंखों और कानों से खून कैसे निकल रहा है। ये घटना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का है।
Read More: प्रदेश में फिर फूटा कोरोना बम, आज 13 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि, 74 की मौत
दरअसल गोला का मंदिर पर रहने वाले अभिषेक सिकरवार को बुधवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की शाम तक उनकी बात परिजनों से हुई थी। लेकिन अचानक उनके परिजनों को सुबह 6 बजे उसके निधन की खबर दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी बॉडी देखते ही हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन में बड़ी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, जिसके बाद हालात काबू किये जा सके। वही प्रशासन मृतक के परिजनों के आरोप की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है।
Read More: मिशन कोरोना…एक देश…कई सुर… PM के साथ हुई बैठक के बाद हालात बदलेंगे?
बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 13 हजार 590 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 10 हजार 833 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हजार 640 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 937 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 4 लाख 72 हज़ार 785 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 80 हजार 208 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Read More: सीएम राहत कोष में जमा होगी अधिकारियों-कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, आदेश जारी