भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। काउंटिंग की पलपल की अपडेट आप IBC24 पर भी देख सकते हैं। मतगणना को लेकर विधानसभावार कैसी तैयारियां रखी गई है, आइए एक नजर डालते हैं..
मुरैना
जिले के पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना
ईवीएम मतगणना के लिये दो-दो कक्ष आरक्षित
कोविड को ध्यान में रखते हुये 7-7 टेबल लगाये गए हैं
पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मतगणना 10 कक्षों में संपन्न होगी
एक-एक ईवीएम पर 3-3 कर्मचारी लगाए गए हैं
जौरा विधानसभा की मतगणना 27 राउंड में होगी
सुमावली विधानसभा की मत गणना25 राउंड
मुरैना विधानसभा के लिए 27 राउंड में होगी मतदणना
दिमनी विधानसभा में 23 राउंड में होगी मतदणना
अंबाह विधानसभा में 23 राउंड में होगी मतदणना
पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
इंदौर
सांवेर उपचुनाव के लिए मतगणना
4 टेबलो पर 28 राउंड में होगी काउंटिंग
सबसे पहले 2085 डाक मतपत्रों की गिनती होगी
सांवेर सीट पर 78 प्रतिशत मतदान हुआ
भाजपा के तुलसीराम सिलावट का कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू से है मुकाबला
ग्वालियर
जिले की तीन विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतगणना
ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व ओर डबरा विस के लिए काउंटिंग
ग्वालियर विधानसभा के लिए 30 राउंड में काउंटिंग होगी
ग्वालियर पूर्व में 32 राउंट में होगी काउंटिंग
डबरा विधानसभा के लिए 24 राउंड में होगी काउंटिंग
एमएलबी कॉलेज में होगी काउंटिंग
शिवपुरी
जिले की 2 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदणना
करैरा विधानसभा के लिए 25 राउंट में काउंटिंग होगी
काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाये गए हैं
पोहरी विधानसभा के लिए 22 राउंड में काउंटिंग होगी
पोहली विस के लिए भी 14 टेबल लगाये गए हैं
अशोकनगर
भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने की पूजा
प्राचीन राजराजेश्वर और तार वाले बालाजी मंदिर में दर्शन किये
जजपाल सिंह जज्जी ने कहा-मुझे मेरे इष्ट देव पर पूरा भरोसा
छतरपुर
बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती का बयान
मतगणना स्थल पर पहुंची राम सिया भारती
कांग्रेस की होगी जीत, मध्यप्रदेश बनेगी कांग्रेस की सरकार-रामसिया
Follow us on your favorite platform: