ग्वालियर: भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानि 16 दिसंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान सांसद सिंधिया किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंधिया के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। बता दें कि भाजपा ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए दोपहर 12 बजे फूलबाग मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है।
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का जत्था पिछले 20 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहे। सरकार ने किसानों को कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव भी दिया है, लेकिन किसानों ने उसे ठुकरा दिया। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे।