भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं, दूसरी ओर वायरल वीडियो को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौर कर जनता को रिझाने की कवायद में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगामी दिनों में एक बार फिर चुनावी मैदान में नजर आएंगे। वे 8 से 12 अक्टूबर तक उपचुनाव के क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 से 12 अक्टूबर तक उपचुनाव के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट करने की अपील करेंगे। इस दौरान सांसद सिंधिया मंडल सम्मेलन के कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
बता दें कि उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने चंबल, गवालियर और सागर क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान उनके साथ खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।