मध्यप्रदेश में नए संक्रमण के मामलों में आई कमी, गृह मंत्री बोले 'नकली रेमडेसिविर बेचने वालों को हो उम्र कैद' | MP Home Minister Narottam Mishra said - there is a decrease in new cases of infection mp coronavirus news today live mp coronavirus update mp coronavirus news mp coronavirus gk in hindi mp corona

मध्यप्रदेश में नए संक्रमण के मामलों में आई कमी, गृह मंत्री बोले ‘नकली रेमडेसिविर बेचने वालों को हो उम्र कैद’

मध्यप्रदेश में नए संक्रमण के मामलों में आई कमी, गृह मंत्री बोले 'नकली रेमडेसिविर बेचने वालों को हो उम्र कैद'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 6:33 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के नए मामलों में हम अब 4 अंकों पर आ गए है। शहरों में संक्रमण की गति कम हुई है।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

वहीं गांव में संक्रमण का फैलाव आया था जिसे रोका गया। वहां भी नए मामलों में कमी आ रही है। हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं है। नकली रेमडीसीवीर बेचने वालों को आजीवन कारावास हो इसके लिए हम कोशिश कर रहे है। युवाओं से अपील है कि वह स्लॉट बुक करने के बाद वैक्सीन लगवाने जरूर जाएं।

Read More News: टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

पिछले दिनों युवाओं के नहीं पहुंचने के कारण करीब 150 वैक्सीन खराब हुई है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी कुछ ट्वीट नौजवानों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए भी करें। सवाल पूछने के लिए आपने एंजेसी लगा रखी है पर किसी ने आईसीयू में जाकर नहीं देखा। याद रखना यह महामारी आपके प्रदेशों में फैली है।

Read More News:  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त

आपके प्रदेशों से दूसरे प्रदेशों में गई है। साथ ही सोनिया गांधी के ट्वीट पर कहा – कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे जनता हर चुनाव में सबक दे रही है।

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना