भोपाल: मध्यप्रदेश में आज 2311 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 899 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 2252 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
Read More: IAS शिखा राजपूत तिवारी को मिला आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी
सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 95 हजार 490 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 29 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2181 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 228 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
बुलेटिन 26 सितम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/TqS7uxvEH9— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 26, 2020