भोपाल: मध्यप्रदेश में आज 2523 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 81 हजार 167 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 2244 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 83 हजार 618 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 37 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2007 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 544 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
Madhya Pradesh reported 2,523 new COVID-19 cases, 2,244 recoveries and 37 deaths today, taking total cases to 1,08,167 including 83,618 recoveries and 2,007 deaths. Number of active cases stands at 22,542: State Health Department pic.twitter.com/wKbzhk9Ni3
— ANI (@ANI) September 21, 2020