भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 192 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 241 हो गई। वहीं अब तक 7 हजार 42 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 192 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 150 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पातल से छुट्टी मिल गई।
प्रदेश में 2 हजार 678 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 3 हजार 922 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 2 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 141 है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 11 जून 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/y8EeBq7BdB— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 11, 2020