मध्यप्रदेश में 5 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज खरगोन में 11, ग्वालियर में 8, भिंड में 6, उज्जैन में 21 नए मरीजों की पुष्टि | MP Health Department Issued Medical Bulletin on Covid 19

मध्यप्रदेश में 5 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज खरगोन में 11, ग्वालियर में 8, भिंड में 6, उज्जैन में 21 नए मरीजों की पुष्टि

मध्यप्रदेश में 5 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज खरगोन में 11, ग्वालियर में 8, भिंड में 6, उज्जैन में 21 नए मरीजों की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 18, 2020 4:41 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजना यहां सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 259 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 5236 हो गई है। प्रदेश में सबसे गंभीर हालात इंदौर की है, यहां अब तक 2565 मरीजों की पुष्टि हुई है और 100 लोगों की मौत हो गई है। बात भोपाल की करें तो 1030 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है और 38 की मौत हो गई है इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के खरगोन में 11, ग्वालियर में 8, भिंड में 6, उज्जैन में 21 और गुना में गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Read More: लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुए पुस्तैनी व्यापार, ‘देसी फ्रिज’ नाम से मशहूर मिट्टी के घड़े और सुराही ने दी बाजार में दस्तक

मिली जानकारी के अनुसरा आज खरगोन में 11 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8 महेश्वर, 2 गोगावां और एक खरगोन काण् रहने वाला है। इसके साथ ही खरगोन में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 हो गया है। इनमें से 82 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं तो 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए बिलासपुर से 20 मई को रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर जिले में भी आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। वहीं, भिंड में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ यहां कुल मरीजों की संख्या 25 हो गई है।

Read More: लॉकडाउन 4 में स्टेडियम खोलने की अनुमति के बाद BCCI का बड़ा फैसला, जारी किया ये अहम बयान..देखिए

धार्मिक नगरी उज्जैन में भी आज 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 362 हो गई है। वहीं, आज 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। अब तक उज्जैन में 172 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: लॉकडाउन में खुलेंगे ढाबे और होटल, शराब दुकानों को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक की अनुमति, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

 

 
Flowers