इंदौर: केंद्र सरकार ने कोविड-19 की मरीजों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को डिस्चार्ज के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन मध्यप्रदेश सरकार भी करेगी, इसके तहत मरीजों को डिस्चार्ज के लिए एक बार ही नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत रहेगी। अब तक कोविड मरीजों के दो बार सैंपल लिए जाते थे और दो बार जांच में मरीज के नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया जाता है।लेकिन अब एक बार मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकेगा।
इसी के साथ राज्य सरकार ने लॉकडाउन के चलते बच्चों को टीकाकरण को दो महीने के बाद वापस शुरू करने का फैसला किया हैं। बुधवार से बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। शहर के चार जोन में इसकी शुरुआत होगी, साथ ही फिवर सेंटर भी निर्मित किये जा रहे है।
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि गाइडलाइन का पालन मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा और इससे लोगों को ज्यादा दिन तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉ. जड़िया ने बताया कि टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज की प्रक्रिया के साथ ही बेड्स भी बढ़ाए जाएंगे।