पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मरीजों को किया जाएगा डिस्चार्ज, लागू होगी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन | MP Government will Applied new rule for Discharge Corona Patient

पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मरीजों को किया जाएगा डिस्चार्ज, लागू होगी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन

पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मरीजों को किया जाएगा डिस्चार्ज, लागू होगी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 4:09 pm IST

इंदौर: केंद्र सरकार ने कोविड-19 की मरीजों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को डिस्चार्ज के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन मध्यप्रदेश सरकार भी करेगी, इसके तहत मरीजों को डिस्चार्ज के लिए एक बार ही नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत रहेगी। अब तक कोविड मरीजों के दो बार सैंपल लिए जाते थे और दो बार जांच में मरीज के नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया जाता है।लेकिन अब एक बार मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकेगा।

Read More: 4-5 घरों के बाद 1 घर कराया जाएगा खाली, कोरोना संक्रमण को रोकने लागू होगा नया आइसोलेशन प्लान

इसी के साथ राज्य सरकार ने लॉकडाउन के चलते बच्चों को टीकाकरण को दो महीने के बाद वापस शुरू करने का फैसला किया हैं। बुधवार से बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। शहर के चार जोन में इसकी शुरुआत होगी, साथ ही फिवर सेंटर भी निर्मित किये जा रहे है।

Read More: PM मोदी ने की लॉकडाउन 4.0 की घोषणा, बोले नए रंग रूप में होगा नया लॉकडाउन, 18 मई से पहले मिलेगी जानकारी

कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि गाइडलाइन का पालन मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा और इससे लोगों को ज्यादा दिन तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉ. जड़िया ने बताया कि टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज की प्रक्रिया के साथ ही बेड्स भी बढ़ाए जाएंगे।

Read More: पीएम मोदी का संबोधन : कोरोना संकट से हमे बचना भी..लड़ना भी और आगे बढ़ना भी है’, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प