भोपाल: उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दरबार में बढ़ते दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते प्रबंधन और सरकार की बैठक हुई। बैठक में सरकार ने महाकाल मंदिर का विस्तार करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने दो साल का समय तय किया है। वहीं, महाकाल मंदिर में प्रबंधन और व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, आध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 30 सितंबर तक कमेटी महाकाल मंदिर के विकास की योजना बनाकर सरकार को सौंपेगी। इसके बाद महाकाल मंदिर में 300 करोड़ के योजनाओं को मंजूरी मिल सकती है।
बैठक के बाद मध्यप्रदेश सरकार के आध्यात्मिक विभाग के मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि बढ़ते हुए श्रद्धालुओं के मद्देनजर महाकाल मंदिर का विस्तार करने का फैसला लिया गया है। नंदी हॉल समेत कई स्थलों का विस्तार किया जाएगा। महाकाल मंदिर को लेकर सरकार गंभीर है। सरकार मंदिर को लेकर कई बड़े फैसलों पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि बड़े धार्मिक स्थलों की तर्ज पर महाकाल मंदिर का विस्तार किया जाएगा।
इस दौरान यह भी बताया कि 19 अगस्त को सीएम कमलनाथ भगवान महाकाल का दर्शन करने उज्जैन जाएंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उज्जैन प्रवास के दौरान सीएम कमलनाथ महाकाल की सवारी में शामिल होंगे।
Read More: बैंक भी नही ले रहे सिक्के, जनता परेशान, बैंकों ने बताया सिक्के न लेने की ये बड़ी वजह
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8xO-DSyCoKo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>