भोपाल: बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तानी सेना पर विजय की याद में 16 दिसंबर को पूरे प्रदेश में ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन शौर्य स्मारक परिसर में किया गया है। इस अवसर पर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हुए जवानों को याद किया जाएगा, साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया कमलनाथ सहित महकमे के कई मंत्री शामिल होंगे।
बता दें कि साल 1971 में 16 दिसंबर को पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश एक नए देश के रूप में अस्तित्व में आया था। पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कराने के लिए छिड़ी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मध्यप्रदेश सहित देशभर के हजारों जवानों ने हिस्सा लिया था। इस जंग में 1500 से ज्यादा भारतीय सैनिकों को शहादत देनी पड़ी थी। वहीं, 93 हजार से ज्यादा पाक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया था। भारतीय जवानों ने यह जंग महज 13 दिन में जीत लिया था।
Read More: यात्री बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया
इस अवसर पर प्रशासन ने पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर से जिलास्तर तक ‘विजय दिवस’ मनाने का निर्देश जारी किया है। प्रशासन के निर्देशानुसार इंदौर में भी ‘विजय दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन शामिल होंगे।