एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से 22 विधायकों का इस्तीफा अंतर्कलह का नतीजा- रमन सिंह | MP coup: biggest split in history, 22 MLAs leave Congress, result of infighting- Raman Singh

एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से 22 विधायकों का इस्तीफा अंतर्कलह का नतीजा- रमन सिंह

एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से 22 विधायकों का इस्तीफा अंतर्कलह का नतीजा- रमन सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: March 20, 2020 11:14 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन ने मध्यप्रदेश सरकार की तख्तापलट को राजनीति में इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन माना है।

पढ़ें- सीएम पद से इस्तीफा सौंपने के बाद कमलनाथ का ट्वीट, लोभी- प्रलोभी जीत…

उनकी माने तो मध्यप्रदेश की स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी क्योंकि जब चुनाव हुए थे तो भी वोट प्रतिशत में भाजपा आगे थी। जोड़ तोड़ करके सरकार बनी थी। इसका नतीजा ये रहा कि जनता त्रस्त हो गई थी।

पढ़ें- कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सिंधिया की नसीहत, कहा- लक्ष्य जनसेवा होना .

22 विधायकों के इस्तीफे पर रमन का मानना है कि वे कांग्रेस छोड़ने को इसलिए मजबूर हुए क्योंकि अन्तर्कलह अंदर तक हावी था। राजनीति में इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन हुआ जिसमें विधायक अपने दल से इस्तीफा देने को तैयार हो गए।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers