सागर: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के चलते मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर यहां अब नेता मंत्री भी लगातार कोरोना की जद में आ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि शिवराज कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
Read More: रेलवे कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत कटौती करेगी सरकार? जानिए क्या है सच्चाई
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी स्वयं गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर दी है। मंत्री भार्गव ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पोसिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-कोरेंनटाईन हो जाएं।
नमस्कार साथियों,
मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पोसिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-कोरेंनटाईन हो जाएं । pic.twitter.com/Ne5HR7LJxS
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) August 21, 2020