भोपाल: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां शिवराज कैबिनेट के विस्तार को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं का मंथन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज भाजपा नेताओं ने उपचुनाव की रणनीति तैयार करने बैठक बुलाई थी। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ सत्ता संगठन और कई विषयों पर चर्चा हुई।
बता दें कि उपचुनाव आज भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कई अहम विषयों चपर लंबा मंथन हुआ। बताया गया कि कोरोना संकट को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संपन्न किया गया।
Follow us on your favorite platform: